नगरपालिका की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर कार्यवाही की गई। अधिशाषी अधिकारी सत्यनारायण सुथार ने बताया कि स्वास्थ्य निरीक्षक रेखादेवी के निर्देशन में स्वास्थ्य जमादारों और नपा कार्मिकों की टीम ने सोमवार को नगर पालिका क्षेत्र में कुल 8.5 किलो पॉलिथीन जब्त की।
टीम ने पुराना बस स्टेंड से निरीक्षण शुरू कर नया बाजार, कुम्हार मौहल्ला, सुखाड़िया मार्केट व सब्जी मंडी में कार्यवाही की। इस दौरान स्वास्थ्य जमादार मुकेश कोदली, गीता देवी, सत्यनारायण बेनीवाल, कार्यवाहक जमादार विजयकुमार कोदली, स्वच्छ भारत मिशन एमआईएस इंजीनियर रिया गर्ग, जगदीशचन्द्र गौड़, दिनेशचंद्र कोदली आदि मौजूद थे।
खबरें और भी हैं…