सावन के पहले सोमवार की शाम को तेज बरसात हुई। शहर सहित पूरे जिले में अच्छी बरसात हुई है। मौसम विभाग की ओर से आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। चित्तौड़गढ़ शहर में 4 बजे बाद बारिश शुरू हुई जो जारी है। शाम के पांच बजे तक 12 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण सड़कों, पार्कों के साथ साथ जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भी पानी भर गया। वहीं, सबसे ज्यादा बारिश डूंगला में दर्ज की गई।
चित्तौड़गढ़ में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। लेकिन बारिश नहीं हुई। दोपहर तक भी तेज धूप देखी गई। लेकिन शाम को चार बजे बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते बारिश ने जोर पकड़ लिया और लगातार बारिश तेज होती गई। बारिश के चलते सड़कों पर पानी बहने लगा। कलेक्ट्रेट परिसर और उसके पास के दोनों पाकुर में भी पानी भर गया। वहीं मौसम विभाग की माने तो चित्तौड़गढ़ जिले सहित पूरे प्रदेश में ही भारी बारिश के अलर्ट जारी किए गए थे। बारिश के कारण टेंपरेचर में भी कमी आई है। दिन का तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
तहसीलों और बांधों में बारिश
चित्तौड़गढ़ में शाम के 5 बजे तक 12 एमएम, बारिश दर्ज की गई। वहीं, गंगरार में 15 एमएम, राशमी में 11 एमएम, निंबाहेड़ा में 3 एमएम, भदेसर में 2 एमएम, डूंगला में 19 एमएम, भैंसरोडगढ़ में 8 एमएम, बस्सी में 18 एमएम, भूपालसागर में 2 एमएम बारिश हुई है। बांधों में भी बारिश के कारण पानी की आवक हुई है। गंभीरी बांध में 6 एमएम, वागन में 13 एमएम, बस्सी में 28 एमएम, ओराई बांध में 9 एमएम, बड़गांव में 15 एमएम, भूपालसागर में 5 एमएम, कपासन में 3 एमएम, मातृकुंडिया बांध में 8 एमएम बारिश हुई है।