Download App from

Follow us on

मार्बल फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत, साढ़े 11 लाख रुपए मुआवजा दिया

रीको इंडस्ट्रीज एरिया आजोलिया का खेड़ा स्थित एक मार्बल फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मौत के बाद मुआवजे को लेकर कई घंटे तक गतिरोध बना रहा। बाद में 11 लाख की राशि पर सहमति बनी। गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि आजोलिया का खेड़ा स्थित शाह ग्रेनाइट में चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य में ठेकेदार के मजदूर काम कर रहे थे।

इस दौरान गिट्टी तोड़ने की मशीन को चलाने के लिए माताजी की पांडोली निवासी देवराज भील (28) पुत्र कालूलाल गया। जैसे ही उसने स्विच ऑन किया, उसे करंट लगा। इससे वह बेहोश होकर गिर गया। श्रीसांवलियाजी अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई।

श्रमिक की मौत की खबर सुनते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, मजदूरों के अलावा परिजनों की भीड़ जमा हो गई। मृतक के परिवार की स्थिति को देखते हुए फैक्ट्री मालिक से 15 लाख रुपए की मांग करने लगे। मार्बल एसोसिएशन की ओर से मृतक को 7 लाख रुपए दिए जाने की बात होती रही।

लेकिन ग्रामीण अपनी मांग को लेकर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक परिवार को सहायता राशि नहीं मिलेगी। तब तक शव नहीं उठाया जाएगा। शाम को 11.51 लाख की राशि पर समझौता हुआ। रोलाहेड़ा सरपंच गोवर्धनलाल सालवी ने बताया कि परिवार में मृतक ही कमाने वाला था। उसके एक छोटा बच्चा भी है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल