मेवाड़ यूनिवर्सिटी में 16 जुलाई को जनसत्ता अखबार के संस्थापक संपादक स्व. प्रभाष जोशी की स्मृति में प्रभाष-प्रसंग कार्यक्रम होगा। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि और सांसद सीपी जोशी विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में प्रभाष जोशी स्मृति गांधी संग्रहालय का उद्घाटन केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सांसद वीरेंद्र सिंह द्वारा किया जाएगा।
अध्यक्षता पूर्व सांसद डॉ. महेशचंद्र शर्मा करेंगे। इसके बाद केरल के राज्यपाल अपना स्मारक व्याख्यान देंगे, जिसकी अध्यक्षता गांधीवादी भोपाल के प्रमुख एवं पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर करेंगे। इस मौके पर प्रभाष परम्परा न्यास के प्रबंध न्यासी और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष पद्मश्री रामबहादुर राय और मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ अशोक कुमार गदिया का उद्बोधन भी होगा। कार्यक्रम में विनोबा दर्शन पुस्तक का लोकार्पण भी किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 10 बजे प्रार्थना सभा से होगी।