एनएसयूआई पदाधिकारियों व छात्रों ने जिलाध्यक्ष कविश शर्मा के निर्देशन व छात्र नेता मनोज धाकड़ के नेतृत्व में परीक्षा परिणाम में संशोधन को लेकर पीजी कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन दिया। धाकड़ ने बताया कि 10 जुलाई को जारी बीए सेकंड ईयर के परीक्षा परिणाम में समाज शास्त्र विषय में अधिकांश छात्र या तो फेल हो गए हैं या बहुत कम अंक प्राप्त हुए।
कॉलेज इकाई अध्यक्ष विष्णु आचार्य ने बताया कि जिन छात्रों को प्रथम वर्ष में समाज शास्त्र में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए थे, वे भी द्वितीय वर्ष में इस विषय में फेल हो गए। इसलिए द्वितीय वर्ष समाज शास्त्र के परीक्षा परिणाम में संशोधन को लेकर कुलपति के नाम ज्ञापन दिया। धर्मराज धाकड़, प्रवीण धाकड़, रितेश प्रजापत, विकास धाकड़, ओमप्रकाश धाकड़, भरत धाकड़, विष्णु धाकड़, गजपालसिंह चूंडावत, राहुल जाट उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं…