समीपवर्ती हापा खेड़ी में चोर ने एक घर में घुसे, जहां सो रही वृद्धा के कान से सोने के टॉप्स छीन लिए व घर में रखी सात हजार रुपए की नकदी चुरा ली। इस दौरान जाग होने से चोरों व वृद्धा में छीना झपटी हुई, इस पर चोरों ने वृद्धा व उसकी पोती पर हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। इस संबंध में हापाखेडी निवासी बंशीलाल पुत्र सोहनलाल शर्मा ने चोरी की रिपोर्ट दी।
रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी व उसका भाई एक ही मकान में रहते हैं। सोमवार रात कुछ बदमाश हाथों में लकड़ियां और सरिए लेकर चोरी की नियत से घर में घुस गए। वहां सो रही बंशीलाल की माता धापू बाई के कान मे पहने एक तोला वजनी सोने के टॉप्स छीन लिए, जिससे वह जख्मी हो गई। चिल्लाने पर घर से अन्य सदस्य भी जाग गए। इस पर चोरों ने उन पर लाठी व सरियों से हमला कर वहां से भाग गए। हमले में प्रार्थी की भतीजी डिंपल के सिर में चोट लगने से व टॉप्स छीनने से उसकी मां घायल हो गई। चोर घर में रखी एक पेटी भी अपने साथ ले गए, जिसमें 7 हजार की नगदी सहित कपड़े पड़े हुए थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं।