नगरपालिका के तत्वावधान में नगर के सौंदर्यीकरण के लिए ललित सागर बांध का बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओसवाल ने बुधवार को निरीक्षण किया। विधायक ने वहां मौजूद झरने का अवलोकन भी किया। इस दौरान विधायक ने नगरपालिका की ओर से बांध के सौंदर्यीकरण कार्यों की सराहना की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान नगरपालिका चेयरमैन विनोद कंठालिया, प्रधान नंदलाल मेनारिया, नगर महामंत्री श्यामसुंदर रावलानी, पार्षद धनपाल मेहता, जगदीश कंडारा, सुनील पितलिया, ललित चौधरी, हेमंत डांगी, भैरूसिंह तंवर, राहुल मेहता सहित नगरपालिका के कर्मचारी व नगरवासी मौजूद थे।