रावतभाटा एवं नगरपालिका के पैराफेरी क्षेत्र को एनजीटी से जल्द बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पालिका सलाहकार ने अजमेर में वन विभाग के सीसीएफ एसपीसिंह से मुलाकात की।
यह मुलाकात विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी के निर्देशानुसार की गई। पालिका एडवाइजर पृथ्वीराज सोनी, बलवीरसिंह ने नक्शे दिखाकर पुराने सभी दस्तावेज उपलब्ध करवाए, ताकि जल्द प्रवेश पोर्टल पर शामिल कर रावतभाटा और पैराफेरी क्षेत्र एनजीटी से निकलने का मार्ग सुगम हो और क्षेत्र को बड़ी राहत मिले।
साथ ही रावतभाटा-कोटा 3 किमी मार्ग की एनओसी देकर जल्द बनवाने, अभी रिपेयरिंग कार्य कराने का भी सीसीएफ ने आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि एनजीटी के कारण नगरपालिका के वार्ड 1, 2 और शिवकॉलोनी आदि में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। पैराफेरी क्षेत्र निकलने से रावतभाटा नगरपालिका को अतिरिक्त जमीन उपलब्ध होगी और विकास कार्य हो सकेंगे।