Download App from

Follow us on

रावतभाटा और पैराफेरी क्षेत्र को एनजीटी से राहत मिलने की उम्मीद

रावतभाटा एवं नगरपालिका के पैराफेरी क्षेत्र को एनजीटी से जल्द बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पालिका सलाहकार ने अजमेर में वन विभाग के सीसीएफ एसपीसिंह से मुलाकात की।

यह मुलाकात विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी के निर्देशानुसार की गई। पालिका एडवाइजर पृथ्वीराज सोनी, बलवीरसिंह ने नक्शे दिखाकर पुराने सभी दस्तावेज उपलब्ध करवाए, ताकि जल्द प्रवेश पोर्टल पर शामिल कर रावतभाटा और पैराफेरी क्षेत्र एनजीटी से निकलने का मार्ग सुगम हो और क्षेत्र को बड़ी राहत मिले।

साथ ही रावतभाटा-कोटा 3 किमी मार्ग की एनओसी देकर जल्द बनवाने, अभी रिपेयरिंग कार्य कराने का भी सीसीएफ ने आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि एनजीटी के कारण नगरपालिका के वार्ड 1, 2 और शिवकॉलोनी आदि में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। पैराफेरी क्षेत्र निकलने से रावतभाटा नगरपालिका को अतिरिक्त जमीन उपलब्ध होगी और विकास कार्य हो सकेंगे।

खबरें और भी हैं…

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल