कस्बे में दिनदहाड़े सूने मकान से बदमाशों ने पांच लाख रुपए के जेवरात सहित 30 हजार रुपए की नगदी चूरा ली। मकान मालिक मजदूरी करने गया था, जबकि परिजन खेत पर थे। घर लौटने पर चोरी का पता चला।
कस्बे के वार्ड 1 देवमंगरी पुर्बिया मौहल्ला निवासी नारायणलाल ने बताया कि सुबह परिजन खेत पर चले गए थे और वह मजदूरी करने चला गया था। बदमाशों ने मकान के पीछे से प्रवेश किया और कमरे में रखी अलमारी से 6 तोला सोना तथा दो किलो चांदी के जेवर सहित बेटे की मजदूरी के आए 30 हजार रुपए नगद चुरा ले गए। दोपहर बाद नारायण घर पर पहुंचा और मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर अंदर गया तो चोरी का पता चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। चोरी की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।