बेगूं की पारसोली पुलिस ने 3.5 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को गांव रतनपुरा रोड़ पर नाकाबंदी की। पुलिस को देखकर तस्कर बाइक को रोड़ पर छोड़कर खेतों में भागे। पुलिस ने करीब 2 किलोमीटर तक तस्करों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने तस्करों के पास मिली अफीम के साथ उनकी बाइक को भी जब्त कर लिया है।
पारसोली थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। गांव रतनपुरा के पास नाकाबंदी की गई। गांव राजपुरा की तरफ से तेज रफ्तार से आती बाइक को रुकवाया। बाइक पर 2 लोग बैठे थे। बाइक सवार पुलिस को देखकर रोड़ पर बाइक छोड़कर भागे। 2 किलोमीटर पीछा कर पुलिस ने तस्करों को पकड़ा है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी भीलवाड़ा के बड़लियास के रहने वाले बाबू नाथ (30) पुत्र देवीलाल नाथ और भीलवाड़ा के श्रीनगर के रहने वाले चंदन (28) पुत्र भंवरलाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
इस टीम ने की कार्रवाई
पुलिस टीम में पारसोली थानाधिकारी महेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल भारत सिंह, कॉन्स्टेबल सीताराम, मस्तराम, जितेन्द्र, मुकेश शामिल रहे।