नगर में इन दिनों जगह-जगह हर गली मोहल्लों में श्वान का आतंक बना हुआ है। गली मोहल्लों में श्वान के झुंड के झुंड नजर आ रहे है। वहीं इन दिनों मुख्य बाजार में बड़े झुंडो में श्वान मिलते है। जिससे आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे है व श्वान के काटने का डर बना हुआ रहता है। ग्रामीणों ने नगरपालिका प्रशासन से श्वानों को अभियान चला कर पकड़ कर जनता को राहत दिलाने की मांग की।
खबरें और भी हैं…