राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने डूंगला ब्लॉक में शिक्षकों को ग्राम प्रभारी बनाए जाने पर जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष नाथू लाल डांगी, जिला प्रबोधक सदस्य चंदन सिंह शक्तावत, भारतीय किसान संघ अध्यक्ष काशीराम शर्मा की अगुवाई में ज्ञापन देकर विरोध व्यक्त किया। उपशाखा अध्यक्ष पूरणमल लोहार ने बताया कि संगठन ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर विरोध जताया।
ज्ञापन में बीएलओ लगे सभी शिक्षकों को तत्काल बीएलओ पद से मुक्त करने, गैर शैक्षणिक कार्मिकों को ही बीएलओ बनाने, ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान महंगाई राहत के में ड्यूटी करने वाले कार्मिकों और बीएलओ को नियमानुसार उपार्जित अवकाश के आदेश कराने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
उपशाखा मंत्री कमलेश चौधरी ने बताया कि उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा ने नियमानुसार मांगों के निस्तारण करने का आश्वासन दिया। डूंगला ब्लॉक से देवीलाल गाडरी, नारायण भील, नवल सिंह सारंगदेवोत, जयप्रकाश मीणा, सुमित अग्रवाल, शंकरलाल शर्मा, मुरलीधर खारोल, भरत कुमार अहीर, जमुनालाल धोनी, जमना शंकर जाट, सुरेंद्र कुमार, यशवंत सिंह गौड़ आदि मौजूद थे।