रेलवे अजमेर मंडल ने यात्री भार कम रहने और बारिश को देखते हुए कुछ ट्रेनें रद्द की हैं। कम यात्री भार के कारण वलसाड-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 09067) को 17 जुलाई से 31 जुलाई तक तथा उदयपुर-वलसाड साप्ताहिक एक्सप्रेस (09068) को 18 जुलाई से एक अगस्त तक रद्द करने का फैसला लिया है।
इसी तरह भारी बारिश के कारण पानी भराव होने से उदयपुर-गुवाहाटी (05615) 12 जुलाई को रद्द रही। गुवाहाटी-उदयपुर (05616) को 16 जुलाई को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा कोलकाता-उदयपुर (12315) को 13 जुलाई तथा उदयपुर-कोलकाता (12316) को 17 जुलाई को रद्द रखा जाएगा। इसमें कुछ ट्रेने चित्तौड़, चंदेरिया स्टेशन होकर संचालित होती हैं।
खबरें और भी हैं…