दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़ जिला स्वास्थ समिति की मासिक बैठक जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को तनाव मुक्त होकर स्वास्थ्य गतिविधियों का क्रियान्वयन कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 7 अगस्त से
सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि टीकाकरण से वंचित 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने के लिए जिले में 7 अगस्त से सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है । छह दिवसीय अभियान 3 चरणों में पूर्ण होगा जिसमें द्वितीय चरण माह सितंबर व तृतीय चरण अक्टूबर में क्रियान्वित किया जाएगा। सभी बीसीएमओ व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को प्रत्येक गांव में गुणवत्तापूर्ण हेडकाउंट सर्वे करा छूटे हुए बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकृत करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बताया कि बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित मौसमी बीमारियों, कायाकल्प व गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कल्याण केंद्र, फिट हेल्थ कैंपेन राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा कर प्रगति में सुधार हेतु संबंधित बीसीएमओ व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए। परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को किया सम्मानित
अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ महेंद्र शर्मा ने बताया की बैठक के दौरान वर्ष 2022-23 मे परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की सर्वश्रेष्ठ पंचायत समिति निंबाहेड़ा, 11 ग्राम पंचायतों सर्वश्रेष्ठ सीएचसी बस्सी, सर्वश्रेष्ठ पीएचसी केली, सर्वाधिक नसबंदी ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर दीप्ति चित्रा, सर्वाधिक नसबंदी केस प्रेरित करने वाली एएनएम शांता आमेटा को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। बैठक में शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक राजराजेश्वर चौहान, उपनिदेशक रुचि बुक्कल, डीटीओ डॉक्टर राकेश भटनागर, डब्ल्यूएचओ की डॉक्टर स्वाति मित्तल, लेखाधिकारी शिव प्रकाश मीणा, सांख्यिकी अधिकारी राजेंद्र कुमार खटीक, समस्त बीसीएमओ, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डीपीएम विनायक मेहता, यूपीएम अनिल शर्मा, डीपीसी-चिरंजीवी डॉ मुनेश बेरवा, डाटा मैनेजर खुशवंत कुमार हिंडोनिया, डीएनओ संजना अग्रवाल, समस्त खंड कार्यक्रम प्रबंधक तथा अन्य सलाहकार उपस्थित थे।
तनाव मुक्त होकर करें स्वास्थ्य कार्यक्रमों का क्रियान्वयन
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023