दर्शन न्यूज़ डूंगला रिपोर्टर प्रवीण मेहता राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने डूंगला ब्लॉक में शिक्षकों को ग्राम प्रभारी बनाए जाने पर जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र पुरोहित ,जिला उपाध्यक्ष नाथू लाल डांगी ,जिला प्रबोधक सदस्य चंदन सिंह शक्तावत,भारतीय किसान संघ अध्यक्ष काशी राम शर्मा की अगुवाई में ज्ञापन देकर विरोध प्रकट किया। उपशाखा अध्यक्ष पूरणमल लोहार ने बताया कि संगठन ने उपखंड डूंगला से संबंधित विभिन्न शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर विरोध प्रकट किया।प्रमुख मांगों में बीएलओ लगे सभी शिक्षकों को तत्काल बीएलओ पद से मुक्त करते हुए गैर शैक्षणिक कार्मिकों को बीएलओ बनाने , सरकारी विभागों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्रदत सेवाओं के सत्यापन हेतु ग्राम प्रभारी के रूप में नियुक्त अध्यापकों को मुक्त करने, ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान महंगाई राहत के में ड्यूटी करने वाले कार्मिकों और बीएलओ को नियमानुसार उपार्जित अवकाश के आदेश कराने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया । उपशाखा मंत्री कमलेश चौधरी ने बताया कि बीएलओ द्वारा मध्यावधि अवकाश 2021 में कार्य करने के एवज में बीएलओ को देय उपार्जित अवकाश के आदेश अभी तक नहीं हुए हैं ,उक्त अवधि के भी उपार्जित अवकाश के आदेश कराने, विधानसभा क्षेत्र बड़ीसादड़ी में संबंधित मतदान केंद्र के अलावा अन्य स्थानों से कार्मिकों को बीएलओ बनाया गया है। ऐसे सभी कार्मिकों को तुरंत हटाने के आदेश कराने, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में कार्यरत शैक्षणिक स्टाफ को बीएलओ नहीं लगाने के निदेशक माध्यमिक शिक्षा के आदेश होने पर भी उन्हें बीएलओ बनाया गया है ।संगठन ने ऐसे सभी शिक्षकों को भी बीएलओ के पद से तत्काल मुक्त करने की मांग रखी।उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा ने नियमानुसार मांगों के निवारण का आश्वासन दिया। उपशाखा डूंगला के उपाध्यक्ष नरेश व्यास ने बताया की शिक्षकों को निर्वाचन कार्य के नाम पर मनमाने आदेश से अनावश्यक ही मानसिक पीड़ा और तनाव की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है ।इस कारण डूंगला ब्लॉक के सभी शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है । इस अवसर पर डूंगला ब्लॉक से देवीलाल गाडरी, नारायण लाल भील ,नवल सिंह सारंगदेवोत, जय प्रकाश मीणा, सुमित कुमार अग्रवाल, शंकर लाल शर्मा, मुरलीधर खारोल ,भरत कुमार अहिर ,जमुनालाल धोनी, जमना शंकर जाट ,सुरेंद्र कुमार ,यशवंत सिंह गौड़ सहित अनेक शिक्षकों ने उपस्थित होकर विरोध किया।
शिक्षकों को ग्राम प्रभारी और बीएलओ बनाने पर शिक्षकों ने किया विरोध
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023