Download App from

Follow us on

श्रीनालेश्वर महादेव गोशाला बनाने का निर्णय, कार्यकारिणी गठित

बड़ीसादड़ी | श्रीनालेश्वर महादेव गोशाला के लिए संस्था एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया। अप्रैल में बोहेड़ा में साध्वी निष्ठा दीदी कह गोकृपा कथा के बाद गोशाला निर्माण के लिए शनिवार को नालेश्वर महादेव मंदिर में बैठक हुई, जिसमें सर्व सम्मति से नालेश्वर महादेव गो सेवा संस्थान नयाखेड़ा केवलपुरा के लिए संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यकारिणी में लक्ष्मीलाल जोशी बोहेड़ा अध्यक्ष, प्रकाशचंद्र मीणा केवलपुरा उपाध्यक्ष, वेणीराम शर्मा जियाखेड़ी सचिव, गणेशलाल मेघवाल अमीरामा सहसचिव, जगदीश डांगी बोहेड़ा कोषाध्यक्ष एवं शांतिलाल मीणा, लालसिंह मीणा, तुलसीराम जणवा, गोपाललाल जोशी, दुर्गाशंकर पनत, छोगासिंह मीणा, हीरालाल जणवा फतहलाल शर्मा, रतनलाल सरंगोत, भैरुसिंह राजपूत, लक्ष्मीलाल जणवा, देवीलाल अहीर, भंवरलाल माली, राजकुमार पुष्करणा, पूरणदास वैष्णव, कृष्णार्जुन पार्थभक्ति, गोपाललाल लोहार, बाबूलाल पोरवाल, चेतनलाल चौधरी, रामसिंह मीणा, नाथुसिंह मीणा, राम भुना सहित सभी मुख्य सदस्य एवं संरक्षक के लिए पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, नारायण जणवा, कालूसिंह, मनोहर काबरा, नारायण डांगी को चुना गया। संस्था का पंजीयन कर नालेश्वर महादेव गोशाला निर्माण का निर्णय लिया।

खबरें और भी हैं…

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल