Download App from

Follow us on

परिवार निराई गुड़ाई करने गया, चोरों ने घर में रखे गहने चुराए

चित्तौड़गढ़ | पंस क्षेत्र के गिलूंड गांव में चोरी की वारदात होने की बात सामने आई है। गिलूंड गांव में अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। गृह स्वामी रमेशचंद्र माली खेत पर फसल की निराई गुड़ाई का कार्य के चलते परिवार सहित खेत पर चले गए। इस बीच किसी काम से अचानक अपनी पत्नी के साथ दोपहर में घर पहुंचे तो छत के रास्ते किसी के पिछवाड़े कूदने की आवाज सुनकर पहले छत पर पहुंचे। पिछवाड़े खेतों में नजर भी डाली, लेकिन कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आया।

वापस नीचे आकर देखा तो कमरे के ताले टूटे देख कर सकते में आ गए। अंदर अलमारी का ताला टूटा होने से सोने का नेकलेस और पायजेब सहित चांदी का कंदोरा गायब था। चोरी की सूचना पर लोग एकत्रित हो गए। रमेशचंद्र ने शंभूपुरा पुलिस में दी रिपोर्ट में चार तोले का सोने का नेकलेस तथा चांदी के आधा किलो वजन के जेवर चोरी जाना बताया। रमेश चंद्र के पुत्र भरत माली ने बताया कि अलमारी में सोने का टड्डा और कुछ नगदी भी पड़ी थी, लेकिन चोरों ने उनको हाथ तक नहीं लगाया। इससे चोरी की इस वारदात में जानकार लोगों का हाथ होने की संभावना है।

खबरें और भी हैं…

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल