भास्कर संवाददाता | चित्तौड़गढ़
सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को प्रदेश के 232 नगरीय निकायों में 2642 किमी सड़कों के नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें जिले में 35 करोड़ के कुल 126 कार्य शामिल है। नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के लिए 10.15 करोड़ लागत की 79 सड़कों के कार्य होंगे। जो कुल 22.64 किमी है। नगर पालिका निम्बाहेड़ा में 7 करोड़ और कपासन, बेगूं, बड़ीसादड़ी तथा रावतभाटा में 6-6 करोड़ के सड़क कार्य होंगे। जिला मुख्यालय पर नगर परिषद सभागार में ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार,आयुक्त रविंद्रसिंह यादव, पीडब्ल्यूडी एसई हरीसिंह मीणा, पार्षद व अधिकारी मौजूद थे। बड़ीसादड़ी नपा में पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, तहसीलदार नरेंद्र औदिच्य, नगरपालिका के जेईएन महेंद्रसिंह, दुलीचंद जुड़े। यहां 7.75 किमी की सड़कों पर 6 करोड़ रूपए खर्च होंगे।