Download App from

Follow us on

णमोत्थुणं जाप के साथ 4 दिवसीय गुरु जन्मोत्सव तप स्वाध्याय शुरू

भास्कर संवाददाता | चित्तौड़गढ़

खातर महल में शनिवार सुबह प्रवचन सभा में एक घंटे का णमोत्थुणं जाप हुआ। बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने सामायिक साधना के साथ विधिपूर्वक यह जाप किया।

महिलाएं लाल रंग और पुरुष सफेद रंग के परिधान में आए। जैन दिवाकर ज्योति साध्वी जयश्रीजी ने णमोत्थुणं गाथा का महात्म्य भी समझाया। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान अध्यक्ष अशोक मेहता ने बताया कि साध्वी जयश्रीजी, राजश्रीजी और समीक्षाश्रीजी के सानिध्य में श्रमण संघ के द्वितीय आचार्य श्री आनंदऋषि मसा और उपाध्याय प्रवर श्री केवल मुनि का जन्मोत्सव चार दिवसीय जप-तप-स्वाध्याय के साथ शुरू हुआ। प्रथम दिन शनिवार को सामूहिक दया दिवस के रूप में मनाया। प्रवचन में णमोत्थुणं जाप हुआ। जिसमें 11 लक्की ड्रा भी निकाले गए। रविवार को उपवास दिवस के साथ गुरु आनंद गुणानुवाद सभा और सोमवार को गुरु केवल गुणानुवाद सभा होगी।

18 को मनाएंगे सामूहिक आयंबिल दिवस आचार्य श्री आनंदऋषि जयंती पर श्रमण संघ आचार्य डॉ. शिवमुनि के आव्हान पर 18 जुलाई को देशव्यापी आयंबिल तप दिवस मनाया जा रहा। मंत्री सुनील बोहरा के अनुसार यहां भी संघ के तत्वावधान में सामूहिक आयंबिल में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने अपने नाम दर्ज कराए।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल