बड़ी सादड़ी में 6 करोड़ की लागत से नई सड़कों का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से सड़कों का शिलान्यास किया। क्षेत्र में 6 करोड़ की लागत से 8 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
पूर्व विधायक व डीएमएफटी सदस्य प्रकाश चौधरी ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग को मुख्यमंत्री गहलोत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से 1528 करोड़ की लागत से प्रदेश के संपूर्ण नगरीय निकायों में नवीन सड़कों के निर्माण और पूर्व में निर्मित क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों के सुदृढ़ीकरण हेतु अनुपम सौगात दी है। इसी के तहत बड़ी सादड़ी नगर पालिका क्षेत्र में 6 सड़कों का निर्माण होगा।
नगर पालिका क्षेत्र में जिन 6 सड़कों का निर्माण होगा वह इस प्रकार है
1.एस एच15 जरखाना मोड से वाया दादाबाड़ी बड़ी सादड़ी बोहेडा सड़क दिवाकर प्लाजा तक बाइपास सड़क का निर्माण
2. बड़ी सादड़ी बोहेड़ा सड़क अंडरपास से नगर पालिका सीमा तक सड़क चौड़ाईकरण का कार्य
3. नाहर जी का खेड़ा सड़क रेलवे ब्रिज से सत्यनारायण मीणा के मकान तक सड़क का निर्माण कार्य
4. सरकारी हॉस्पिटल के पास से गुप्तेश्वर महादेव मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य
5. नगर पालिका क्षेत्र में नई स्वीकृत विभिन्न कॉलोनियों में सड़क निर्माण कार्य
6. एस एच 15 से भोबतपुरा स्कूल तक बाइपास सड़क निर्माण कार्य
बता दें कि इन सभी छह स्वीकृत कार्यों की कुल लंबाई 8 किलोमीटर है और सभी कार्यों की स्वीकृत राशि 6 करोड रुपए हैं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व विधायक डीएमएफटी सदस्य प्रकाश चौधरी, तहसीलदार नरेंद्र कुमार औदीच्य,jen दुलीचंद,jen गोविंद व्यास,jen भूपेंद्र कुमार, अब्बास अली बोहरा ,भंवर लाल, भभुत प्रजापत, मांगीलाल गुर्जर, महेंद्र सिंह, कपिल सुथार, हिम्मत सामोता, जगदीश कुमार, शाकीरा मंसूरी, इमरान मंसूरी नगर की विभिन्न संस्थाओं के नागरिक सहित अधिकारीगण, नगर पालिका के कर्मचारीगण उपस्थित थे।