भास्कर संवाददाता | बड़ीसादड़ी
शिक्षकों ने गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर शिक्षा बचाओ रैली निकाली। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा की ओर से शिक्षा बचाओ रैली निकाली गई। राष्ट्रीय प्रदेश जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र पुरोहित ने कहा कि गैर शैक्षिक कार्य करवाने से प्रदेश में शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे है। शिक्षक अपने आप को बेबस एवं लाचार महसूस कर रहा है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मंत्री प्रकाशचंद्र बक्षी, उप शाखा अध्यक्ष पूरणमल लोहार, कैलाश चंद्र मालू, मंत्री गोपाल टेलर, पूर्व अध्यक्ष उदयलाल सालवी, घनश्याम सिंह राठौड़, महेंद्र कुमार जैन, डूंगला उपशाखा के अध्यक्ष पूरणमल लोहार, ओम प्रकाश शर्मा, हीरालाल सालवी, रणजीत राय, लालूराम खारोल, भगवतीलाल सुथार, मुकेशचंद्र मालू, परशराम छत्रवाल, केदार मल सोनी आदि मौजूद थे
डूंगला/चिकारड़ा | राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा डूंगला ने शिक्षा बचाओ पदयात्रा निकाली गई। जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र पुरोहित, नर्बदा शंकर पुष्करणा, नाथूलाल डांगी, सुशील लड्डा, चंदन सिंह शक्तावत, काशीराम शर्मा और उपशाखा अध्यक्ष पूरणमल लौहार की अगुवाई में 11 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का आगाज हुआ। उपशाखा अध्यक्ष पूरणमल लोहार ने बताया सरकार ने शिक्षकों की समस्याओं को नजरंदाज किया है। इसीलिए संगठन को मजबूर होकर आज आंदोलन की राह पर निकलना पढ़ा। शाखा मंत्री कमलेश चौधरी ने बताया कि संगठन ने स्थानीय स्तर पर भी हाल ही में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।पदयात्रा में नवल सिंह सारंगदेवोत, सुमित अग्रवाल, शंकरलाल शर्मा, जमुनालाल धोबी, जमना शंकर जाट, सुरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र त्रिपाठी, रामधन मीणा, अनिल सोनी, मनोज कुमार, बलदेव रेगर, भवानीशंकर नागदा, श्यामलाल जणवा, सुरेशचंद्र लोहार, भरत टेलर, भगवतीलाल बाबेल, राजेंद्र सिंह, नारायण मीणा, ओंकार मीणा, रामेश्वर मेनारिया, पृथ्वीराज गुर्जर, दिनेश जाट, ताराचंद रेगर, नक्षत्र लोहार, फतेह लाल मीणा, पृथ्वीराज मीणा, अजय मीणा, महावीर प्रसाद पालीवाल, हरिराम, शुभम स्वामी आदि मौजूद थे।
बेगूं| शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शनिवार को शिक्षा बचाओ अभियान को लेकर बड़े बालाजी से पदयात्रा निकाली। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में बालाजी मंदिर पर बैठक कर शिक्षा बचाओ पदयात्रा निकाली। बैठक में शिक्षक संघ के अध्यक्ष निर्मल खटाना ने शिक्षक और शिक्षार्थी हित की समस्याओं को लेकर चर्चा की। पदयात्रा प्रभारी राजेंद्र व्यास ने बताया कि सरकार 11 सूत्री मांग पत्र का समाधान नहीं हुआ तो आगामी 4 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष भंवर सिंह मुरलिया, कमलेश उपाध्याय, हमीर सिंह, मांगी लाल जीनगर, प्रवीण राव, गोपाल लाल धाकड़, श्यामलाल धाकड़, जितेंद्र सुहालका, प्रवीण गुर्जर, पूरण मीना, विकास जांगिड़, राकेश नागर, दिनेश वर्मा, दीपक गौतम, मुकेश धाकड , प्रदीप धुआ, डूंगर सिंह जाट, लोकेश शर्मा, लोकेश मीना, विकास जलसागर, धर्मेन्द्र मेवाड़ आदि मौजूद रहे। बेगूं. डूंगला.