Download App from

Follow us on

पठान समाज ने की सामाजिक उत्थान पर चर्चा

भास्कर संवाददाता | कपासन सिपाहियान जमातखाने में पठान समाज की बैठक हुई, जिसमें पठान सामाजिक विकास संस्था कार्यकारिणी का गठन किया गया। आबिद खां पठान ने बताया कि सामाजिक विकास संस्था व पठान हेल्थ एंड एजूकेशन ग्रुप के बैनर तले स्थानीय पठान बिरादरी समाज की बैठक हुई, जिसमें समाज मे फैली कूरितियों व स्वास्थ्य समाज पर चर्चा की गई। समाज के बुजुर्गों का माला पहनाकर स्वागत किया। 11 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित कर शपथ दिलाई गई। समाजहित के फैसलों के लिए 27 अगस्त को अगली बैठक रखने का निर्णय लिया। तब तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। मुख्य अतिथि अंजर साबरी दीवाना वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मोहम्मद अंजर साबरी दीवाना ने कहा कि जबतक समाज शिक्षा ग्रहण नही करेगा व एक जुट नही रहेगा तब तक समाज का विकास नही हो सकता। पूर्व प्रिंसिपल सलीम खान ने शिक्षा के लिए हर संभव मदद की पेशकश की। अध्यापक मुनीर खा पठान, जिलाध्यक्ष जावेद खा पठान, एडवोकेट तनवीर खां, पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खां पठान, कांग्रेस नेता गुड्डू खां आदि ने विचार व्यक्त किए। जमील खां पठान, मोहम्मद हुसैन खां, साहिल खां, इकबाल खां, इरफान खां, शौकत खां,अहमदनूर खां, यूसुफ खान, शरीफ खान, अरशद खान आदि मौजूद थे। संचालन एडवोकेट सय्यद यासुब अली ने किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल