Download App from

Follow us on

निंबाहेडा में मनाया वृक्षारोपण दिवस:21 से अधिक संस्थाओं ने लगाए 57 वृक्ष, लोगों को किया जागरूक

श्रीराम सेवा संस्थान गोशाला एवं संस्कार आश्रम निंबाहेडा पर शनिवार को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रमेशचंद्र सीरवी, डीवायएसपी बेनीप्रसाद सहित नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ सभी स्वयंसेवी संस्थाओं ने इनमें सांवलिया गोशाला, जैन दिवाकर कमल गोशाला, प्रबुद्ध नागरिक हेल्प सोसाइटी, हेल्प इन सोसाइटी, जैन सोशल ओके, महावीर इंटरनेशनल वीरा पद्मिनी, मानवाधिकार सुरक्षा संगठन, उमंग फाउंडेशन, तेजस्वीनी लाईनेस क्लब, पेंशनर समाज, लाईन्स क्लब, भारत विकास परिषद, अब्दुल कलाम सोसाइटी, एटीबीएफ ने एक-एक वृक्ष लगाकर इस दिवस को सफल बनाया।

गो भक्त पंडित राधेश्याम सुखवाल ने बताया कि भगवान गरुड़ जी से कहा की हे गरुड़ यदि मनुष्य अपने जीवन काल में अश्वमेध आदि बड़े यज्ञ सहित कोई भी पूर्ण कार्य न कर सके फिर भी यदि वह 5 पीपल, पांच बढ़, पांच गुल राचनी मानी मेक तुलसी का बोध सहित कुल 21 पेड़ यदि अपने जीवन में लगा दें। उन्हें सुरक्षित बड़े करे, तो उसे कभी भी नरक की यातनाएं नहीं सहनी पड़ती है।

इस अवसर पर बहेड़ा के संत कथा वाचक ओमप्रकाश जी वैष्णव ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। सभा का संचालन संस्थान की सचिव किरण तलेसरा ने किया। सभी आगंतुओं का स्वागत मदनलाल सुखवाल, शिव प्रकाश अग्रवाल द्वारा किया गया एवं संस्थान के संस्थापक सदस्य प्रबोधचंद शर्मा, जानकीलाल जोशी, भजन जिज्ञासु, बंशीलाल राईवाल, श्रवणकुमार शर्मा का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर नगर की 21 से अधिक संस्थाओं ने अपनी ओर से एक-एक पेड़ लगाया एवं अलग-अलग व्यक्ति द्वारा कुल 57 वृक्ष लगाए गए।

खबरें और भी हैं…

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल