Download App from

Follow us on

युवक से लूट का 48 घंटे में खुलासा चार आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़| सावा निवासी एक युवक से लूट की वारदात का शंभूपुरा थाना पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर चार आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि 12 जुलाई को सावा निवासी 20 वर्षीय गोपाल पुत्र दामोदर व्यास को चार-पांच बदमाश शंभुपुरा पुलिया के पास हाईवे से सावा छोड़ने के लिए वैन में बैठाकर मेडी के अमराना की तरफ ले गए। मारपीट करते हुए उसकी जेब में रखे 10 हजार रुपए नकदी, दोनों कानों में पहनी सोने की बालियां व मोबाइल ले गए। युवक को बड़ का अमराना से पहले सूनसान जगह छोड़कर भाग गए थे।

एएसपी बुगलाल व डीएसपी भदेसर धर्माराम गिला के सुपरविजन में एसएचओ अध्यात्म गौतम के नेतृत्व में टीमें गठित हुईं। तलाश व जांच के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ जारी है। एसएचओ गौतम, एएसआई जगवीरसिंह, कानिस्टेबल जीतराम, गिरधारीलाल व कमलेन्द्रसिंह की टीम को यह सफलता मिली।

खबरें और भी हैं…

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल