बड़ी सादड़ी में सड़कों का जाल मजबूत होेगा। 10 करोड़ रुपए की सीसी सड़क निर्माण कार्य का प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। सड़क निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
बता दें, 10 करोड़ के निर्माण कार्यों से कई जगह सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। बानसी फाॅर्म हाउस से तजेला तक 2 किलोमीटर जिसकी राशि एक करोड़ 60 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसी प्रकार बिलौट से गुमानपुरा 2 किलोमीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य 60 लाख, विनायका से भूरकीयाकला तक 2 किलोमीटर 60 लाख ,मोरवन टोल नाका निंबाहेड़ा रोड से दौलतपुरा 3 किलोमीटर 90 लाख रुपए, जेतपुरा से जाट सादड़ी 3 किलोमीटर 90 लाख रुपए, नागेड़ी से तीतरड़ा 1 किलोमीटर 30 लाख रुपए, खूम जी का खेड़ा से बड़वल तक 1 किलोमीटर 30 लाख रुपए, पिराना से दौलतपुरा वाया शनि महाराज 2 किलोमीटर 60 लाख रुपए, नंगावली से राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवाड़ 3 किलोमीटर 20 लाख रुपए ,एमडीआर 11a स्टेट हाईवे निंबाहेड़ा से नन्नाना तक 1 किलोमीटर 20 लाख रुपए ,एमडीआर 11 ए स्टेट हाईवे निंबाहेड़ा से सादुल खेड़ा तक 2 किलोमीटर 30 लाख रुपए, गूंदलपुर से आफरो का तालाब तक 4 किलोमीटर 50 लाख रुपए, गांव निकुंभ में सीसी सड़क निर्माण कार्य 4 किलोमीटर 60 लाख रुपए।
इसी प्रकार पंचायत समिति धमोतर जिला प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र बड़ीसादड़ी में गांव गडेर से चंदानाफंला से तक 1 किलोमीटर 60 लाख रुपए ,हुराबाबूजी से देवपुरा ग्यासपुर तक ढाई किलोमीटर राशि एक करोड़ 2 लाख, गांव टीला से दोबड़ तक 3 किलोमीटर 1 करोड़ 20 लाख रुपए, गांव रंठाजना से बरखेड़ा पिल्लू रोड तक 3 किलोमीटर राशि 58 लाख रुपए इस प्रकार संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र बड़ीसादड़ी में राज्य सरकार द्वारा 10 करोड़ रुपए के सीसी सड़क निर्माण कार्य संपूर्ण कराए जाएंगे।
पूर्व विधायक, डीएमएफटी सदस्य प्रकाश चौधरी की अनुशंसा पर प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर लोगों ने आभार जताया।