चित्तौड़गढ़| चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के सादी गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत द्वारा जारी करवाई गई है। भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ 43 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। राज्यमंत्री ने पूर्व में बजट घोषणा में स्वीकृत पीएचसी के भवन बनवाने की मांग सरकार से की थी और हाल ही चिकित्सा मंत्री से मुलाकात कर विभाग द्वारा भिजवाए गए प्रस्ताव को मंजूरी देकर बजट जारी करवाने की मांग की थी।
अब जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर भवन निर्माण शुरू करवाया जाएगा। इस स्वीकृति पर राज्यमंत्री का आभार इकाई अध्यक्ष आजाद जाट शंभू लाल जाट, जगदीश वैष्णव, रतनलाल जाट, पूर्व सरपंच चंपा देवी जाट, फूलचंद जाट, गोवर्धन, चंपालाल, लेहरू प्रताप भील, सरपंच गोमाबाई जटिया ने जताया।