गंगरार(चंद्र प्रकाश बिलवाल)। श्री शारणेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव के विशेष प्रिय श्रावण मास में सोमवती हरियाली अमावस्या पर्व पर भगवान शिव की प्रातः पूजा अर्चना कर महा अभिषेक व विशेष शृंगार किया जाएगा।
प्रदोष जागरण समिति के तत्वाधान में जगदीश चंद्र जाट सरपंच आजोल्या का खेड़ा की ओर से दोपहर 12 बजे महाकाल भक्त भीलवाड़ा के द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा । सायं 5 बजे भगवान शारणेश्वर महादेव को भोग धरा कर भोजन प्रसाद होगा । सायं काल 7 बजे भगवान की महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। रात्रि 8 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें क्षेत्र के समस्त भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी रात्रि 12 बजे भोलेनाथ की महा आरती एवं प्रसाद वितरण होगा।