Download App from

Follow us on

शर्मा भोजनालय के मालिक कालु लाल शर्मा का निधन

मंगलवाड़(रमेश शर्मा)। दाल बाटी के नाम से मंगलवाड़ को मशहूर करने वाले शर्मा भोजनालय के संस्थापक एवं मालिक कालू लाल शर्मा का रविवार रात को ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया।

कालू लाल शर्मा ने अपनी मेहनत से मंगलवाड़ पर सालों पहले एक भोजनालय की शुरुआत की तथा शुद्धता एवं स्वाद के दम पर पुरे देश मे मंगलवाड़ के शर्मा भोजनालय का नाम प्रसिद्ध कर दिया। लोग दूरदराज से शर्मा जी की होटल पर खाना खाने आते है। कई जानी मानी हस्तियों ने यहाँ आकर यहाँ की दाल बाटी के स्वाद की तारीफ की है । तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शैलेश लोढा ,हो या उदयपुर के लक्ष्यराजसिंह या अन्य कई राजनीतिक एवं फिल्मों के जगत के सितारों ने कई बार यहाँ शिरकत की है । अपने जीवन मे शर्मा ने कई आघात झेले है दो जवान बेटों का असामयिक निधन जैसे आघात जेले है।बहुत ही सहज और धार्मिक प्रवृत्ति का स्वभाव वाले थे । कालू लाल जी शर्मा की धर्मपत्नी डूंगला पंचायत समिति की प्रधान रह चुकी है। शर्मा जी के निधन की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल