- शहर के पावटा चौक में स्थित शोरूम में पुलिस और पड़ोसियों ने शटर तोड़ पाया काबू
भास्कर न्यूज़ | चित्तौड़गढ़ पावटा चौक में बीती रात मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ई मित्र सेंटर में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। आग बुझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।
कोतवाली एएसआई देवीलाल ने बताया कि पावटा चौक में राजकुमार जैन के जैन मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ई मित्र सेंटर पर मिनी एटीएम के अलावा मोबाइल रिपेयरिंग, मित्र सेंटर के सारे उपकरण और डिवाइस रखे हुए थे। बीती रात को दुकान में आग लग गई। पड़ोसियों ने इसकी सूचना दुकान मालिक जैन को मोबाइल पर देने का प्रयास किया।
लेकिन आधी रात होने से कॉल रिसीव नहीं हुआ। लोगों ने साथ ही पुलिस व फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुला लिया। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आग फैलते देख दुकान की शटर का ताला तोड़ दुकान खोल दी। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने में करीब तीन से साढ़े तीन घंटे लगे। दुकान मालिक राजकुमार जैन ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर 8 से 9 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
बताया गया कि बूंदी मार्ग स्थित शोरूम को बंद कर राजेंद्रकुमार घर चले गए। रात लगभग एक बजे नाइट डयूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल श्यामसिंंह व होमगार्ड शैलेंद्र शर्मा ने धुआं देखा तो कंट्रोल रूम में सूचना दे दी। सूचना पर कोतवाली से एसआई देवीलाल सेन पहुंच गए। लौहार मोहल्ला के तनवीर लौहार, संजीव नागौरी, नासिर हुसैन ने आग बुझाने में मदद की।