चित्तौड़गढ़ | जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने प्रदेशाध्यक्ष आबिद कागजी की पहल पर कार्यक्रम किए। युवा नेता इरफान खान व जमील अहमद ने बताया कि विभाग जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुबह सैय्यद सरदार अहमद अशरफी की मजार पर सज्जादानशीन मोहम्मद यूसुफ अशरफी, मौलाना मोहम्मद जुबेर अशरफी, मौलाना जुनेद अशरफी की उपस्थिति में प्रदेशाध्यक्ष कागजी की ओर से चादर पेश की। मौलाना ने अमन, चैन, भाईचारे की दुआ की। कार्यकर्ताओं ने बूंदी मार्ग स्थित कब्रिस्तान में परिंडा बांधा।
नीलगर समाज सदर खुसरो कमाल, ऑटो यूनियन इंटक अध्यक्ष अय्यूब अली, शोएब, शाकिर नीलगर, पुलिस पब्लिक अमन कमेटी प्रदेश सचिव हनीफ मंसूरी, मोहसिन खान (राजू), अब्दुल कादर, हनीफ चाचा, समीर गौरी, मुबारिक नीलगर, अमजद लाला, इरफान, अरिहान लौहार, टक्कू गौरी, आसिफ गौरी, खलील लौहार, मोहम्मद हुसैन आलम, गुड्डू उपस्थित थे।