- 18.56 लाख निकले
कपासन| मेवाड़ तीर्थ शनि महाराज आली के भंडार से 18 लाख 56 हजार 540 रुपए की भेंट राशि प्राप्त हुई। चिल्लर की गिनती अभी बाकी हैं। हरियाली अमावस्या पर सोमवार को 15 क्विंटल शक्कर की नुक्ती का प्रसाद वितरित किया जाएगा। प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया की तीर्थ स्थल के मासिक भंडार रविवार को खोले गए।
कमेटी संरक्षक नरेंद्र पाल सिंह, उपाध्यक्ष सत्यनारायण जाट, गोपाल कृष्ण शर्मा आदि की मौजूदगी में सुबह भंडार खोले गए, जिसमें मुख्य मंदिर, नवग्रह मंदिर, तेलकुंड आदि के भंडार खोल कर भेंट राशि निकाली गई। मंदिर परिसर में ही गिनती शुरू की गई। भेंट राशि में गिनती का कार्य शाम शाम 6.30 बजे तक चला, जिसमें चिल्लर की गिनती बाकी रह गई। नोटों की गिनती पूरी हुई। इसमें कुल 18 लाख 56 हजार 540 रु की भेंट राशि प्राप्त हुई।। चिल्लर की गिनती अभी बाकी है। इस अवसर पर कमेटी के सदस्य संजय कुमार शर्मा, पवन सांखला, भेरूलाल गाडरी, भगवानलाल गाडरी, देवीसिंह चारण, कालू कीर, मांगीलाल कीर, नारायणलाल लोधा, देवीसिंह चारण, गोपाल सुथार, रतनलाल सुथार आदि ने सहयोग दिया। बताया गया कि हरियाली अमावस पर सोमवार को कमेटी की ओर से 15 क्विंटल शक्कर की नुक्ति का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा।