- व्यवसाय की खबर
चित्तौड़गढ़ | हरियाली अमावस के अवसर पर शुद्ध सरस घी से निर्मित स्पेशल स्वादिष्ट गर्म व ताजा मालपुए संगम रोड पुलिस कोतवाली के पीछे अम्बे मार्केट स्थित चौधरी स्वीट्स एंड सरस पार्लर पर उपलब्ध हैं। आटा और रबड़ी दोनों प्रकार के मालपुए उपलब्ध हैं।
यहां सभी मिठाइयां शुद्ध सरस घी से बनाई जाती है। शुद्धता व स्वाद के साथ हमेशा ताजा मिठाइयां उपलब्ध रहती हैं। देसी सरस घी से निर्मित मिठाइयां, ड्राई फ्रूट व मावे की मिठाइयां चौधरी स्वीट्स पर उपलब्ध हैं। चौधरी स्वीट्स पर गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं किया जाता। शुद्धता के साथ हमेशा आपको सर्वश्रेष्ठ स्वाद व मिठाइयों की नई वैरायटियां देते हैं।
खबरें और भी हैं…