Download App from

Follow us on

संगेसरा के समेलिया महादेव मंदिर में पीपा क्षत्रिय समाज द्वारा चढाई ध्वजा


दर्शन न्यूज़ डूंगला ग्राम पंचायत संगेसरा के।समेलिया महादेव मन्दिर पर क्षेत्रीय पीपा क्षत्रिय दर्जी समाजजन द्वारा चढ़ाई गई ध्वजा
सगेसरा ।समीपवर्ती संगेसरा में हरियाली अमावस्या पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजमल सोलंकी चिकारड़ा ने बताया कि संगेसरा में स्थित समेलिया महादेव मंदिर पर क्षेत्रीय श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज व चौखला पंचों के द्वारा ध्वजा चढाई गई एवं महादेव जी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक दुग्ध अभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना विधिविधान पूर्वक की गई । सेमलिया महादेव संगेसरा में क्षेत्रीय श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाजजंनो द्वारा परम्परागत के अनुरूप ध्वजा समारोह किया गया । सीताराम देवड़ा सगेसरा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ जीतमल देवड़ा उदयपुर ने की चौखला पंचों के द्वारा सामाजिक चर्चा की गई । इस कार्यक्रम में शंकरलाल देवड़ा सूरजमल देवड़ा कैलाश देवड़ा दुर्गा शंकर देवड़ा जमनालाल देवड़ा गणेशलाल देवड़ा पूरणमल देवड़ा उदयलाल देवड़ा मोरवन जगदीश सौलंकी चिकारड़ा ओमप्रकाश देवड़ा कैलाश देवड़ा खेरोदा मुकेश देवड़ा श्याम देवड़ा सुरेश देवड़ा कैलाश देवड़ा चितौड़गढ़ बद्रीलाल सोलंकी भोपालसागर नटवर चौहान भींडर ललित चौहान बामनिया कला प्रवीण कनेरिया बड़ीसादड़ी महेन्द्र प्रकाश देवड़ा फतहनगर कन्हैयालाल सौलंकी सीताराम देवड़ा श्याम लाल सोलंकी गोर्वधन देवड़ा गणेश देवड़ा कैलाश देवड़ा दीनेश देवड़ा कमलेश देवड़ा महेश देवड़ा राजेन्द्र देवड़ा बाबूलाल भरत देवड़ा खेरोदा पवन देवड़ा मुकेश देवड़ा नरेश देवड़ा राजेश देवड़ा लक्ष्मीनारायण बालमुकुंद देवड़ा लोकेश सोलंकी अशोक सोलंकी मुकेश देवड़ा राजमल सोलंकी एवं महिलाएं भी उपस्थित थी भोजन प्रसादी के लाभार्थी कैलाश चंद्र देवड़ा खेरोदा की ओर से रही आगामी 2024 हरियाली अमावस्या के ध्वजा समारोह के भोजन लाभार्थी जगदीश सौलंकी च राजमल सौलंकी चिकारड़ा रहेगे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल