Download App from

Follow us on

केदारिया :- केदारिया से सैकड़ों कावड़ यात्री पदयात्रा करते हुए बांसड़ा होते हुए पहुँचे केदारेश्वर महादेव किया जलाभिषेक


रिपोर्ट:- भगवान शर्मा (केदारिया)

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को केदारिया से श्री केदारेश्वर महादेव ग्रुप के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कावड़ यात्रीयों के साथ हजारों श्रधालुओं ने 8 मंदसौरी ढोल के साथ नाचते गाते हर-हर महादेव के जयकारों के साथ चारभुजा मंदिर से रवाना होकर गांव का भ्रमण करते हुए पद यात्रा करते बांसड़ा होते हुए केदारेश्वर महादेव मंदिर केदारिया पहुंच श्री केदारेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया कावड़ यात्रा में पुरुष कावड़ यात्रियों ने कावड़ धारण किया हुआ था जिस में गंगा जल भर कर सुबह ही केदारिया से पैदल प्रस्थान किया बीच में कावड़ को बिना कहीं जमीन पर रखें बांसड़ा होते हुए केदारिया केदारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे कावड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया सभी कावड़ यात्री भगवा या सफेद धोती कुर्ता मेवाड़ी वेशभूषा धारण किये हुए बिना जूता चप्पल के थे कावड़ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी शामिल थी केदारेश्वर महादेव पहुंचने पर कावड़ के गंगाजल से भोलेनाथ के शिवलिंग का क्रम बद्ध तरीके से पंडित जी द्वारा विधि विधान से जलाभिषेक किया गया तत्पश्चात सभी कावड़ियों व उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का आयोजन रखा गया कार्यकर्ताओं द्वारा सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था का ध्यान रखा गया एवं पुलिस प्रशासन का भी संपूर्ण यात्रा में पूरा पूरा सहयोग रहा । कावड़ यात्रा को भगवान शिव को प्रसन्न करने एवं पुण्य अर्जन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है!

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल