दर्शन न्यूज़ चित्तौडगढ 18 जुलाई । संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा राजस्थान के बैनर तले 17 जुलाई को 22 गोदाम जयपुर में राजस्थान के सभी विभागों के संविदा कर्मियों द्वारा किए जा रहे गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन को सरकार द्वारा लाठीचार्ज कर जबरन कुचलने के कारण संविदा कर्मियों में भारी आक्रोश है। इसी के चलते लेकर आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) को राष्ट्रीय स्व्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत कार्यरत संविदा कार्मिको द्वारा नियमिति करण हेतु ज्ञापन सौंपा गया है। सरकार द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया था पर उसके नाम पर सरकार सीएसआर रूल्से थोपे जा रहे है, जिसके ना ओर है, ना ही छोर है। सरकार सीएसआर रूल्स के नाम पर छलावा कर रही है। जब संविदा कर्मी इसका विरोध कर रहे है तो इनके उपर लाठीचार्ज किया जा रहा है, जोकि कतई बर्दाश्त नहीं है । राजस्थान सरकार द्वारा संविदा कर्मियों को रक्तरंजित कर जन सम्मान किया जा रहा है, आगामी चुनाव में इसका जवाब सरकार को दिया जाएगा। मांगे नहीं माने जाने आन्दोलन को गति प्रदान कर अन्य गतिविधियो के माध्यम से विरोध किया जावेग।
इस मौके पर खुशवन्त कुमार हिण्डोनिया, इशरत जहां, राजाराम जाट, अनिल शर्मा, नारायण बुनकर, रामसिंह, राकेश शर्मा, अनिल सैनी, राजेश अजमेरा, शंकर वैष्णव, देवीलाल भील, कमलेश पटवा, टीना दाधिच, डिम्पल राछौया आदि उपस्थित रहे।
संविदा कार्मिक हो रहे निराश, नही कोई सुनने वाला,नही मिल रहा कोई किनारा, बेचारे हो रहे बेसहारा
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023