Download App from

Follow us on

कर्नाटक में आचार्य कामकुमार नंदीजी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में सकल दिगम्बर जैन समाज फागी ने 20 जुलाई को किया राजस्थान बंद का समर्थन

जैन समाज फागी के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान रहेंगे बदं
दर्शन न्यूज़ फागी

कर्नाटक में आचार्य कामकुमार नंदीजी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में फागी सकल दिगम्बर जैन समाज की पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के प्रांगण में हुई मीटिंग में 20 जुलाई 2023 को राजस्थान बंद के समर्थन का निर्णय लिया गया है। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज फागी के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, चार्तुमास समिति के अध्यक्ष अनिल कठमाना एवं फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा की अगुवाई में हुई मीटिंग में समाज ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया की राजस्थान बंद के आह्वान पर हत्या के विरोध में 20 जुलाई को फागी जैन समाज के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, कार्यक्रम में पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा ने बताया कि पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से 20 जुलाई को प्रातः 10 बजे सारा जैन समाज हत्या के विरोध में फागी उपखंड अधिकारी को जुलूस के रूप में जाकर हत्यारों को सजा दिलवाने हेतु देश के प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देगा। उक्त जुलूस में सम्मिलित होने हेतु फागी ,चकवाड़ा, सुल्तानियां चोरू, नारेड़ा, मंडावरी,डालनिया, मेंन्दवास, लसाडिया ,निमेड़ा,रेनवाल, माधोराजपुरा ,चित्तौड़ा, पीपला एवं लदाना के सकल जैन समाज को निर्मम हत्या के विरोध में विरोध दर्ज करवाने हेतु आमंत्रित किया गया है। उक्त मिंटिंग में अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज फागी के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा,रतन नला, पं.संतोष बजाज, केलास कडीला,महावीर बजाज, विनोद कलवाडा,सुरेंद्र बावड़ी, शान्ति धमाणा, विमल कलवाडा,कमलेश मंडावरा, सिद्ध कुमार मोदी,पारस मोदी,अनिल कठमाना, कमलेश चोधरी, मितेश लदाना, मनीष गोधा,मुकेश गिंदोडी, राजकुमार मांदी, तथा राजाबाबू गोधा सहित सभी पदाधिकारी गण मोजूद थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल