भदेसर (शैलेंद्र जैन)। भदेसर भेरुजी मंदिर में काफी समय से बंद पड़ी दानपेटीयो को प्रशासन के आदेश से खोला गया।
प्रथम चरण की गणना शुक्रवार को की गई थी जिसमें एक दान पेटी खोली गई थी उस दान पेटी में से 27 लाख 32 हजार 729 की राशि प्राप्त हुई थी। द्वितीय चरण की गणना मंगलवार को की गई।
इस गणना में 40 से अधिक कर्मचारी लगाए गए जिसमें से राजस्व विभाग पंचायती राज विभाग एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी तथा भारतीय स्टेट बैंक शाखा भदेसर के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे। इस मौके पर भदेसर उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर एवं तहसीलदार गुणवंत लाल माली भी उपस्थित रहे। द्वितीय चरण की गणना में 29 लाख 92 हजार 601 की राशि प्राप्त हुई।
दोनों चरणों की रेजगारी को गिनना अभी बाकी है। एक दानपात्र और है जो खोलना बाकी है। इस प्रकार दो चरणों में कुल धनराशि 57 लाख 25 हजार 330 रूपये हैं। अभी इस धनराशि को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में भेरुजी मंदिर ट्रस्ट के खाते में जमा किया जाएगा