चित्तौड़गढ़। ज़िला कलक्टर पीयूष समारिया बुधवार को निंबाहेड़ा के दौरे पर रहे। उन्होंने उपखण्ड व तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। ज़िला कलक्टर ने निंबाहेड़ा पंचायत समिति सभागार में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली व सभी विभागों में चल रही योजनाओं व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को लंबित बजट घोषणाओं व विभागीय कार्य को अभिलंबपूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया, तहसीलदार गोपाल लाल बंजारा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
ज़िला कलक्टर पीयूष समारिया ने चिकित्सा सुविधाओं के प्रति अपनी गंभीरता और दूरदर्शिता बताते हुए निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने नए भवन के निर्माण कार्यों की जानकारी ली व संबंधित कार्यकारी एजेंसी को गुणवत्ता पूर्वक व समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
फलवा में पंचवटी उद्यान का निरीक्षण कर किया पौधारोपण
ज़िला कलक्टर पीयूष समारिया ने वंडर इकोग्रीन इनीशिएटिव्स अभियान के तहत ग्राम पंचायत फलवा में पंचवटी उद्यान का निरीक्षण कर वृक्षारोपण किया। उन्होंने उद्यान में वर्मी कंपोस्ट, अजोला यूनिट एवं मॉडल किचन गार्डन के डेमो का अवलोकन किया। ज़िला कलक्टर ने वंडर सीमेंट लिमिटेड द्वारा संचालित किसान विकास कार्यक्रम तथा विभिन्न सामुदायिक विकास के कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया, तहसीलदार गोपाल लाल बंजारा, सरपंच भोपराज टांक, वंडर सीमेंट लिमिटेड के यूनिट हेड नितिन जैन सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।