छात्र कर्तव्यों का निर्वहन पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ करें- यूनिट हेड जैन
निम्बाहेड़ा। वंडर सीमेंट लिमिटेड आर. के. नगर, निम्बाहेड़ा के पाटनी पब्लिक स्कूल में बुधवार को कम्पनी के यूनिट हेड एवं विद्यालय प्रबंधक नितिन जैन तथा श्रीमती अरुणा जैन के मुख्य आतिथ्य में अलंकरण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया।
इस दौरान यूनिट हेड जैन ने विद्यालय स्तर पर गठित छात्र मंत्रिमंडल के सदस्यों को शुभकामनाओं के साथ सैशें प्रदान कर विद्यालय के सुचारु संचालन में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की शपथ दिलाई। जैन ने छात्र कैबिनेट को संबोधित करते हुए छात्र सदस्यों को नेतृत्व, टीम वर्क और जिम्मेदारी का महत्व समझाया। साथ ही कहा की प्रत्येक छात्र नेता अपने-अपने पदों से जुड़े मूल्यों और कर्तव्यों का निर्वहन पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ करें।
इस अवसर पर नवनियुक्त छात्र नेताओं ने अतिथियों के समक्ष अपने-अपने पदों से जुड़े मूल्यों और जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु प्रतिज्ञा ली। पाटनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश बाबू ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और नई जिम्मेदारियों का सूचारु रुप से निर्वहन करते हेुए एक अनुकरणीय छात्र जीवन जीने हेतु प्रेरित किया।