चित्तौड़गढ़। जैन संत के हत्यारो को कठोर सजा देने की मांग को लेकर समग्र जैन समाज की संस्था महावीर जैन मण्डल द्वारा चित्तौड़गढ़ बंद के आव्हान को अभूतपूर्व समर्थन मिला। गुरुवार को दोपहर एक बजे तक चित्तौड़गढ़ बंद के तहत लगभग सभी बाजार बंद रहे। प्रभावी मौन जुलूस प्रातः 11.15 बजे गोरा बादल स्टेडियम से प्रारंभ होकर कलेक्ट्री चौराहा पर पहुंचा, जहां मानव श्रंखला बनाकर प्रदर्शन किया, जैन संत कामकुमार नंदी जी को श्रद्धांजलि देकर अपराधियों को कठोर से कठोर दण्ड दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
मौन जुलूस गोरा बादल स्टेडियम से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, अप्सरा चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा, जुलूस में विभिन्न समाज और संस्थाओं के बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया। श्री महावीर जैन मंडल अध्यक्ष डा आई एम सेठिया ने ज्ञापन का वाचन किया। सभी समाज, संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर पीयूष सामरिया को ज्ञापन सौंपा।
सकल जैन समाज चित्तौड़गढ़ के निवेदन पर चित्तौड़गढ़ बंद के आव्हान को माहेश्वरी समाज, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, अग्रवाल समाज,तेलिक साहू समाज, राजपूत समाज, विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल,दुर्गा वाहिनी, हिंदू जागरण मंच सहित किराना व्यापार संघ, वस्त्र व्यापार संघ, सर्राफा-ज्वेलर्स एसोसिएशन, मार्बल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन चंदेरिया व अजोलिया का खेड़ा,मार्बल ट्रेडर्स एसोसिएशन, पंपसेट व्यापार संघ,कार्ड एंड प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन,इलेक्ट्रिकल्स एसोसिएशन,मोबाइल एसोसिएशन,टेंट एसोसिएशन,स्टेशनरी व्यापार संघ,रेडीमेड एवम होजरी व्यापार संघ, सेनेट्री एसोसिएशन,ऑटोमोबाइल व्यापार संघ,फुटवियर व्यापार संघ (रिटेल व होलसेल),जिला पावरलिफ्टिंग संघ,जिला वैश्य फेडरेशन व युवा शाखा,भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा शहर,सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान,भारत रक्षा मंच,चित्तोड़ी आठम महोत्सव समिति, मां भारती सेवा संगठन,जोहर स्मृति संस्थान, मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स, केसरिया जी जैन गुरुकुल,डीपीएस द ब्रेन स्कूल, महावीर बाल विद्यालय, राणा सांगा मार्केट समिति, न्यू क्लॉथ मार्केट समिति,सहित सर्व समाज का समर्थन मिला।
डा आई एम सेठिया अध्यक्ष, रणजीत सिंह नाहर महामंत्री श्री महावीर जैन मंडल चित्तौड़गढ़ समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था द्वारा सभी के सहयोग के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
दिगंबर जैन संत की हत्या के विरोध में बंद, मौन जुलूस, प्रदर्शन, हत्यारों को कड़ी सजा की मांग , सौंपा ज्ञापन (दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया)
- Sanjay Khabya
- July 20, 2023
- 3:25 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023