निंबाहेड़ा में गुरुवार को जैन समाज की ओर से बंद का आह्लान किया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बंद को अपना समर्थन दिया और एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान ज्ञापन में बताया कि कर्नाटक के बेलगांव में चिक्कोड़ी तालुक के हिरेखोड़ी गांव के नंदी पर्वत आश्रम में 20 सालों से साधना में लीन जैन आचार्य की निर्मम हत्या कर दी और उनके शरीर के टुकड़े कर बोरवेल में फेंक दिए। जिससे पूरे भारत में समुदाय के भीतर रोष है। इस तरह साधु संतों पर हो रहे हमले से असुरक्षित महसूस किया जा रहा है। इस दौरान ज्ञापन देकर मांग की गई आचार्य के हत्यारों की फास्ट ट्रेक में सुवाई कर सख्त से सख्त सजा सुनाई जाए।
इस दौरान देने के दौरान मानवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि हम सनातनियों के देश में संतो की सुरक्षा के लिए ज्ञापन देना पडे, इससे अधिक शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है। ज्ञापन देने के दौरान जिला मंत्री भरत पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र धूत, जिला संयोजक सुनील वाथरा, प्रचार प्रमुख दिलीप बक्षी, जिला सेवा प्रमुख सुरेष कुदाल समेत कई लोग मौजूद रहे।