Download App from

Follow us on

सड़क हादसे में CRPF जवान घायल:भैंस के टकराकर कार पलटी, एयर बैग खुला, 3 भैसों की मौत

भैंस से टक्कर के बाद पलटी कार। - Dainik Bhaskar

भैंस से टक्कर के बाद पलटी कार।

शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार पलटने से सीआरपीएफ जवान घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सड़क पर भैंस आने से हादसा हुआ और और गाड़ी पलट गई। गनीमत रही गाड़ी के एयर बैग खुल गए। घायल जवान को एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जबकि कार की टक्कर में तीन भैंसों की मौत हो गई। घटना रावतभाटा रोड़ स्थित बोराबास इलाके की है।

कार की टक्कर में तीन भैंसों की मौत हो गई।
कार की टक्कर में तीन भैंसों की मौत हो गई।

आरकेपुरम थाना ASI घीसा सिंह ने बताया कि विजय सिंह रावतभाटा के रहने वाले है। और सीआरपीरफ में पोस्टड है। तड़के 4 बजे करीब वो कार से रावतभाटा से कोटा आ रहे थे। बोराबास इलाके में सड़क पर अचानक भैंस के आने से कार अनबैलेंस हो गई। पलटी खाते हुए सड़क किनारे चली गई। कार की टक्कर से तीन भैंसों की मौत हो गई। जबकि कार का एयर बैग खुलने से जनहानि नहीं हुई।

घायल विजय को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। फिलहाल घायल के पर्चा बयान नहीं हुए है। इस कारण ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इधर भैंसों के मालिक ने भी अभी थाने में शिकायत नहीं दी है। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल