निम्बाहेड़ा में कृषि उपज मंडी प्रांगण में गुरुवार को कृषि जीन्स लहसुन का नीलामी कार्य बंद रहेगा। व्यापारियों के प्रार्थना-पत्र के अनुसार कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या विरोध में निम्बाहेड़ा बंद होने से लहसुन की बोली नहीं लगाई जाएगी, बाकी सभी प्रकार के जीन्स की बिक्री यथावत रहेगी।
मंडी सचिव संतोष कुमार मोदी ने बताया कि लहसुन व्यापारियों की प्रार्थना-पत्र अनुसार कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में राजस्थान बंद के समर्थन में 20 जुलाई गुरुवार को मंडी प्रांगण निंबाहेड़ा में केवल मात्र कृषि जीन्स लहसुन का नीलामी कार्य बंद रहेगा। कृषि जीन्स लहसुन के अतिरिक्त शेष सभी कृषि जिंसों का नीलामी कार्य चालू रहेगा।
खबरें और भी हैं…