मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर में भंडारे की राशि की दूसरे चरण की गिनती पूरी हुई। इसमें दो करोड़ 60 लाख रुपए की काउंटिंग की गई। पहले चरण में पांच करोड़ रुपए की गिनती हुई थी। यानी भंडारे से अब तक सात करोड़ 60 लाख रुपए मिले। भेंट कक्ष में मिले रुपए की गिनती और सोने-चांदी का तौल अभी भी बाकी है।
मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया जी मंदिर का श्रावण महीने के कृष्णपक्ष चतुर्दशी पर भंडारा खोला गया था। राजभोग की आरती के बाद भंडारे से रुपए निकाले गए। मंदिर मंडल के सदस्यों के बीच पूरी सिक्योरिटी के साथ भंडारे से निकली राशि की गिनती शुरू की गई। पहले चरण में पांच करोड़ रुपए की गिनती की गई। इसी तरह बुधवार को दूसरे चरण की गिनती पूरी की गई। दूसरे चरण में दो करोड़ 60 लाख रुपए मिले। कुल अब तक सात करोड़ 60 लाख रुपए मिल चुके है। दानराशि की गिनती अभी भी बाकी है।
मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि भेंट कक्ष में मिले मनी ऑर्डर, चेक, ऑनलाइन रुपयों की गिनती बाकी है। इसके अलावा सोने-चांदी का तौल भी बाकी है। गिनती के दौरान मन्दिर मण्डल अध्यक्ष के सदस्य अशोक शर्मा, श्रीलाल पाटीदार, शम्भू सुथार, ममतेश शर्मा, संजय कुमार मण्डोवरा, प्रसासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर के साथ साथ बैंककर्मियों, मंदिर मंडल के कर्मचारी भी मौजूद रहे।