कर्नाटक में हुई जैन संत की हत्या के विरोध में बड़ी सादड़ी में सकल जैन समाज ने प्रदर्शन कर जुलूस निकाला। इस दौरान एसडीएम बिंदु बाला राजावत को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।
इससे पूर्व बुधवार रात जैन समाज के उपासरे में बैठक आयोजित कर बंद रखने का निर्णय लिया। गुरुवार सुबह सभी दुकानें बंद रही । समाज के युवा दोपहिया वाहन लेकर बंद के लिए निकले। शहर के माहेश्वरी समाज ने बंद को समर्थन दिया। हिन्दू जागरण मंच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी ज्ञापन देने के लिए साथ में आए।
जुलूस में बड़ी संख्या में महिला पुरुष हाथों में बैनर, झंडे, तख्तियां लिए चल रहे थे। इस दौरान संत के हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाए। घंटाघर चौराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया, छोटे सजनान, जैन समाज अध्यक्ष दिलीप दक, बड़े सजनान जैन समाज अध्यक्ष नक्षत्र मल धाकड़, श्वेतांबर मूर्तिपूजक नक्षत्र मल पोरवाल, दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष रोड़मल गंगवाल, अखिल भारतीय वैश्य महासभा के जिला संयोजक हेमंत डांगी, महिला मंच की अमिता मेहता, नीतू सहलोत, संगीता मेहता, महावीर युवा मंच अध्यक्ष धनपाल मेहता, किराणा व्यपार संघ अध्यक्ष मनोज मेहता मौजूद रहे।