भदेसर(शेलेन्द्र जैन)। भदेसर उपखंड मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा भदेसर द्वारा शुक्रवार को फाउंडेशन डे मनाया तथा सी एसआर गतिविधि के तहत विद्यालय छात्र छात्राओं को लंच बॉक्स एवं पानी की बोतलें वितरित की गई।
बैंक ऑफ बड़ौदा भदेसर के शाखा प्रबंधक ललित मीणा ने बताया कि फाउंडेशन के तहत c.s.r. गतिविधि योजना में स्थानीय कस्बे में स्थित निजी विद्यालय में पहुंच विद्यालय छात्र छात्राओं को पानी की बोतल एवं लंच बॉक्स वितरित किया गया।
लगभग 120 छात्र-छात्राओं को यह पानी की बोतल एवं लंच बॉक्स वितरित किया गया इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित शाखा प्रबंधक ललित मीणा उप शाखा प्रबंधक नरेश अग्रवाल बैंक केशयर मान मल मीणा स्टाफ साथी अंकुर मान सहायक कर्मचारी रतनलाल कुमार आदि उपस्थित थे।
बैंक के द्वारा सहयोग करने पर विद्यालय के संस्था प्रधान रीना कुमारी के द्वारा बैंक का आभार व्यक्त किया गया