Download App from

Follow us on

CBN की टीम ने पकड़ा नशे का जखीरा:कार में रखा 266 किलोमीटर डोडा चूरा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

बेगूं क्षेत्र के गांव शादी में गुरुवार को मध्यप्रदेश की सिंगोली केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। 266 किलो डोडा चूरा बरामद कर 1 तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।शुक्रवार को नीमच सीबीएन द्वारा यह जानकारी दी गई।

बताया गया कि सीबीएन जिला नीमच अंतर्गत सिंगोली ब्यूरो प्रभारी जगदीश मावल की टीम द्वारा बेगूं क्षेत्र के गांव शादी में खूफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई की। आरोपी के घर के बाहर खड़ी मारुति एस-प्रेसो की तलाशी ली गई। कार से 266 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया। इस दौरान आरोपी भागने लगा, जिसे सीबीएन टीम ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

13 प्लास्टिक के कट्टों में भरा था डोडा चूरा

सीबीएन की टीम ने कार में पीछे रखे 8 और कार के अंदर से 5 कुल 13 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 266 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। यह तस्कर कार में डोडा चूरा भरकर तस्करी के लिए निकलने वाला था कि सीबीएन टीम ने उसे गिरफ्तार कर अवैध डोडा चूरा बरामद किया। सीबीएन की कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल