कानोड़ । (भरत जारोली) भीण्डर उपखंड क्षेत्र अंतर्गत संचालित श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ गौशाला बांसड़ा में वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर गौशाला में गौ माता का पूजन कर गोवंश को गुड़ का भोग लगाया।
इस अवसर पर प्राणी मित्र श्याम चौबीसा संस्थापक सचिव ने विधायक से गौशाला में हो रहे कीचड़ की समस्या से अवगत कराया। विधायक शक्तावत ने आश्वस्त किया कि गौ शाला में कीचड़ की समस्या का अतिशीघ्र निदान किया जायेगा। गौ शाला की व्यवस्था देखकर विधायक ने प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मेनारिया पार्षद सलीम नपा भीण्डर उपस्थित रहे।