गंगरार(चंद्र प्रकाश बिलवाल)। श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण महोत्सव के तहत सावन के तीसरे सोमवार पर तुलसीराम शिवलाल पुरबिया की ओर से भगवान सारणेश्वर महादेव का महा अभिषेक किया जाएगा ।
भगवान का विशेष श्रृंगार कर महा आरती उतारी जाएगी। प्रातः 11:00 बजे रतन लाल जाट सुदरी की ओर से भजन कीर्तन का आयोजन होगा व सायंकाल भगवान शिव को भोग धराकर भोजन प्रसादी होगी। रात्रि 8:00 बजे से प्रदोष जागरण समिति के तत्वाधान में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा इसमें नगर एवं क्षेत्र के भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे । रात्रि 12:00 बजे भोलेनाथ की आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया जाएगा अतः समस्त धर्म प्रेमी शिव भक्तों माताओं बहनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवे ।