भदेसर(शेलेन्द्र जैन)। कस्बा निवासी आरुषि आचार्य के द्वारा आईआईटी मद्रास की पात्र ता हासिल करने पर मित्र गणों एवं परिवारजनों में खुशी की लहर है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईआईटी मद्रास के द्वारा क्वालीफायर परीक्षा आयोजित की थी इस परीक्षा में पूरे भारतवर्ष से 8 लाख के करीब छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी इन परीक्षार्थियों में से 35000 छात्र छात्राओं ने आवश्यक अंक अर्जित कर आईआईटी मद्रास की पात्रता हासिल की भदेसर भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष पवन अचार्य एवं पंचायत समिति सदस्य सीमा शर्मा की पुत्री आरुषि आचार्य ने परीक्षा दी थी जिसमें आईआईटी मद्रास के ऑनलाइन कोर्स बीएस इन डाटा साइंस एंड प्रोग्रामिंग की पात्रता हासिल की l
बालिका की इस उपलब्धि पर कस्बा सहित परिवार जन एवं मित्र गणों में खुशी की लहर है l
महावीर इंटरनेशनल शाखा भदेसर आकाशगंगा युवा परिषद भदेसर श्रीराम नवयुवक परिषद भदेसर अमर क्लब भदेसर सहित विभिन्न क्लबों के द्वारा खुशी व्यक्त की गई l